गिरडीह, दिसम्बर 28 -- राजधनवार। आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा रोटरी क्लब धनवार के कार्यों को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से शनिवार को धनवार स्थित प्रमुख कार्यालय में रोटरी क्लब धनवार की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष सुबोध कुमार राय ने की, जबकि बैठक में सचिव सह धनवार प्रमुख गौतम सिंह सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान 02 से 07 जनवरी तक आयोजित होने वाले छह दिवसीय एक्यूप्रेशर स्वास्थ्य शिविर को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। यह शिविर राम मनोहर लोहिया आरोग्य जीवन संस्थान के सुप्रसिद्ध एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉ. एम.ए. चैयनन की टीम द्वारा लगाया जाएगा। शिविर की तैयारियों, व्यवस्थाओं तथा अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने की रणनीति पर सदस्यों ने विचार-विमर्श किया। इस संबंध मे...