एटा, अक्टूबर 7 -- जिले के किसानों का मोटा धान सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए खोले गए सरकारी धान क्रय केंद्रों पर छह दिन बाद भी खरीद का खाता नहीं खुला है। संबंधित विभाग के अधिकारियों का मनना है कि 15 अक्तूबर के बाद से ही क्रय केंद्रों पर धान की खरीद शुरू हो सकेगी। जिले के किसानों का मोटा धान सरकारी समर्थन मूल्य 2369 प्रति कुंतल की दर से खरीदने के लिए जिले के आठों ब्लॉक समेत गल्ला मंडी में कुल 24 सरकारी क्रय केंद्र बनाए गए है। इन क्रय केंद्रों पर एक अक्तूबर से धान की खरीद प्रारंभ की गई है, जो कि 31 जनवरी तक जारी रहेगी। लेकिन क्रय केंद्र संचालन हुए छह दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी केंद्र पर बिल्कुल भी धान की खरीद नहीं हुई है। सोमवार को जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुभाष चंद्र मेठाणी ने बताया इस बार जिले की प्रमुख गल्ला मंडी में 06 धान क्र...