शाहजहांपुर, जनवरी 17 -- बंडा थाना क्षेत्र में छह दिन पूर्व हुई बड़ी चोरी के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। अब तक न तो चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है और न ही घटना का खुलासा हो सका है। पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया था, जिनमें से दो युवक पिछले पांच दिनों से हिरासत में बताए जा रहे हैं, लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आया। शनिवार रात मोहल्ला गुरु नानक कॉलोनी निवासी अभय प्रताप सिंह के मकान में उनकी गैरमौजूदगी में चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर 70 हजार रुपये नकद और करीब 15 लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिए थे। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन छह दिन बीतने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें मुंह पर मास्क और मफल...