संभल, दिसम्बर 20 -- जिले में लगातार छह दिनों तक छाए घने कोहरे के बाद शनिवार को आमजन को कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन कड़ाके की ठंड, गलन और सर्द हवाओं ने लोगों की परेशानी कम नहीं होने दी। जिले का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वायु गुणवत्ता सूचकांक 198 रहा, जो स्वास्थ्य के लिहाज से अब भी चिंताजनक स्थिति को दर्शाता है। पिछले तीन दिनों से AQI लगातार 200 के आसपास बना हुआ है। शीतलहर से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा लेते नजर आए। शनिवार को संभल, बहजोई, चंदौसी, बबराला, सिरसी, गंवा और गुन्नौर जैसे शहरी क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से छाए घने कोहरे से काफी हद तक राहत मिली। हालांकि, हाईवे और ग्रामीण इलाकों में अब भी कोहरा छाया रहा। शहरी क्षेत्रों में दृश्यता करीब 50 मीटर दर्ज की गई, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह घटकर 25 मी...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.