गाजीपुर, जनवरी 8 -- गाजीपुर, हिन्दुस्तान। जिले में शीतलहर का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान गिरकर छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और गलन के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से लेकर देर दोपहर तक कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई और सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। घने कोहरे के चलते राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर यातायात प्रभावित रहा। वाहन चालकों को हेडलाइट और इंडिकेटर जलाकर चलना पड़ा। कई स्थानों पर वाहन चालकों ने सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी कर कोहरा छंटने का इंतजार किया। ठंड के कारण सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और दिहाड़ी मजदूरों को सबसे अधिक दिक्कत हुई। ठंड और गलन का असर बाजारों पर भी साफ दिखाई दिया। सुबह ...