भभुआ, सितम्बर 16 -- (पेज चार) भभुआ। नगर थाना के सअनि शीतल राय ने छह जुआरियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने उनकी छह बाइक व हजारों रुपए बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों में भभुआ के वार्ड छह के रामानंद सिंह, अभय कुमार, चैनपुर इसिया के आकाश कुमार, मोकरी के बेचू कुमार, सीवों के सूरज कुमार व दुमदुम के राहुल पटेल शामिल हैं। शहर के पटेल कॉलेज के पीछे उक्त लोग जुआ खेल रहे थे। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में पटेल कॉलेज के पीछे से पहुंची पुलिस ने वहां खड़ी छह बाइक व रखे रुपयों को बरामद किया। कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। रामानंद के पॉकेट से मोबाइल व 9880 रुपया, बेचू के पॉकेट से 10020 रुपया, जुआ के फर (बोर्ड) से 600 रुपया बरामद हुआ। नलकूपों के लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करें भभुआ। डीडीसी की अध्यक्षता में मंगलवार को डीआरडी...