मधुबनी, जनवरी 4 -- मधुबनी। कोहरे एवं ठंड का असर जयनगर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन पर भी पड़ रहा है। आनंद विहार से नई दिल्ली जानेवाली 12436 गरीब रथ एक्सप्रेस रविवार को करीब 06 घंटे विलंब से मधुबनी पहुंची। नई दिल्ली से जयनगर जानेवाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस रविवार को अपने निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से मधुबनी पहंुची। लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुम्बई से जयनगर जानेवाली 11061 पवन एक्सप्रेस डेढ़ घंटा विलंब से चल रही थी। जयनगर रेलखंड पर ट्रेनों के विलंब से चलने से ठंड में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पूछताछ काउंटर पर यात्री ट्रेनों के आगमन की जानकारी ले रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...