हाथरस, अगस्त 30 -- छह घंटे गुल रही सादाबाद की बिजली, लोगों ने झेली परेशानी -(A) छह घंटे गुल रही सादाबाद की बिजली, लोगों ने झेली परेशानी सादाबाद। जैतई रोड स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर शुक्रवार की सुबह 11 केवी की बीसीवी के कंट्रोल पैनल में फॉल्ट हो गया, जिस वजह से बिजली गुल हो गई। करीब छह घंटे तक लोगों को बिजली कटौती के संकट का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे जैतई रोड स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर 11 केवी की बीसीवी के कंट्रोल पैनल में तकनीकी खराबी आ गई। सुबह करीब 10 बजे से गुल हुई बिजली को करीब छह घंटे बाद दोपहर तीन बजे आपूर्ति को सुचारू किया जा सका, लेकिन इसके बाद भी ट्रिपिंग की समस्या से उपभोक्ता बेहाल रहे। बिजली न आने की वजह से क्षेत्र के उद्योग धंधे प्रभावित हुए, वहीं भीषण गर्मी में लोग बिन बिजली पसीना पसीना ...