हरिद्वार, सितम्बर 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। ऊर्जा निगम ने शनिवार को ज्वालापुर के पीठ बाजार में छह घंटे की बिजली कटौती की। इस दौरान कर्मचारियों ने उपसंस्थान पुल जटवाड़ा के पीठ बाजार फीडर पर मरम्मत के काम किए। कटौती के दौरान क्षेत्र की करीब 12 हजार की आबादी को बड़ी परेशानी उठानी पड़ेगी। बिजली आपूर्ति सुचारू होने के बाद लोगों को राहत मिली। ऊर्जा निगम शनिवार को पीठ बाजार फीडर पर विद्युत तारों को बदलने का काम किया। मरम्मत काम के लिए फीडर से सुबह नौ बजे बिजली की आपूर्ति बंद की गई। काम पूरा होने के बाद दोपहर तीन बजे फीडर से बिजली की आपूर्ति सुचारू की गई। मरम्मत काम के दौरान पीठ बाजार, मेहतान, लौधमंडी आदि क्षेत्र में लोगों के जरूरी काम प्रभावित रहेंगे। कटौती के दौरान छोटे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...