मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 25 -- डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव के द्वारा भेजे गए नोटिस के बाद भी तत्कालीन छह ग्राम प्रधान और छह सचिवों के द्वारा करीब 34 लाख 90 हजार 217 रुपए की धनराशि जमा नहीं करायी गई है। उक्त धनराशि को जमा कराने के लिए कई दिन का समय दिया गया। पैसा जमा न होने पर अब इन ग्राम प्रधान और सचिव की आरसी जारी की गई है। वहीं चुनाव लडने के लिए नोड्यूज नहीं मिलेंगा। वर्ष 2018-19 में हुए विकास कार्यों को लेकर छह ग्राम पंचायतों का आडिट हुआ है। जिसमें काफी वित्तीय अनियमितता पायी गई है। ओडिट के दौरान संबंधित तत्कालीन ग्राम प्रधान और सचिव के द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए है। इस मामले में ग्राम पंचायत शकरपुर के तत्कालीन ग्राम प्रधान ओमवीर और सचिव सोहनवीर पर 4 लाख 38 हजार 745 रुपए की रिकवरी निकली है। ग्राम पंचायत धमात के तत्कालीन प्रधान स्नेहल...