संभल, अगस्त 25 -- नखासा थाना पुलिस ने छह गो तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर के मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दो गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, अन्य तस्करों को पुलिस टीम पकड़ने के प्रयास में जुटी है। गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद पुलिस आरोपियों की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू करेगी। थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने गैंग बनाकर गोवंशीय पशुओं का वध करने के मामले में छह पशु तस्करों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में कई लोग गैंग बनाकर गोवंशीय पशुओं की तस्करी करते थे। इस मामले में डीएम के आदेश पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। गुफरान निवासी रुकनुद्दीन सराय हाल निवासी हातिम सराय व रहमान उर्फ अब्दुल रहमान व बिलाल निवासी मिर्जापुर ककरौआ, फरमान उर्फ भोला व बिलाल उर्फ सोन...