मुरादाबाद, दिसम्बर 25 -- मुरादाबाद। बुध बाजार में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा इंपीरियल व बस स्टैंड के पास पार्किंग बनाई गई है। इसके बाद भी लोग वाहनों को बुध बाजार में बीच सड़क नो पार्किंग में खड़ा कर रहे हैं। इससे बुध बाजार में आए दिन जाम के हालात पैदा होते हैं। गुरुवार को एक बार फिर नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर निगम टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ बुध बाजार में अभियान चलाकर एक दर्जन वाहनों के चालान करने की कार्रवाई की। जबकि छह वाहनों को उठवाकर पार्किंग स्थल भिजवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...