बागेश्वर, सितम्बर 10 -- हितैषी संस्था के तत्वावधान में आयोजित श्रम सम्मान किर्साण प्रतियोगिता जारी है। इस दौरान छह गांवों में प्रतितयोगिता का आयोजन किया। दिसंबर में होने वाले दो दिवसीय महोत्सव में विजेता महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। संस्था के सचिव केएस राणा ने बताया कि बुधवार को लखनी में आयोजित प्रतियोगिता में चंपा प्रथम, मनीषा द्वितीय तथा हेमा तृतीय रहीं। इसी तरह क्षेत्रपाल ने सरस्वी देवी, निर्मला, भगवती बंजा से कविता, अंजलि तथा हेमा, खीर से भावना देवी, तारा देवी व गीता देवी, रियूनी लखमारा से अनीता देवी, गीता देवी व पूजा देवी क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। जैंसर से भावना कोरंगा, पूजा भरड़ा ने दो मिनट में बराबर घास काटी। ढुकरा व सिमकार में प्रतियोगिता होना बाकि है। राणा ने बताया के गेहूं बुवाई के बाद जब महिलाएं फुरसत में...