सिमडेगा, अक्टूबर 6 -- बानो, प्रतिनिधि। कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ इंदटांड़ मैदान मे इंद मेला समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राजेश अग्रवाल ने किया गया। बैठक मे इंद मेला धुमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक मे इंद मेला आठ अक्टुबर को आयोजन करने का निर्णय लिया गया। मौके पर बुधवार की रात्रि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। इसके अलावे रांची व राउरकेला के नागपुरी गायक-गायिका को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। वही डासंर के रुप में कलकता के कलाकार को आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर संचालन समिति का गठन किया गया। जिसमें राजेश अग्रवाल, मनबोध ओहदार, तारकेश्वर सिंह, कुलेश सिंह, नितिश गोयल, नीरज साव, मनोज सेठिया, आशिष साहु, राजेश साव, रवि सिंह, पारसनाथ बडाइक, संतोष बडाइक, विश्वनाथ बडाइक, रामेश्वर सिंह, देवकुमार सिंह, उपेंद्र सा...