भागलपुर, अक्टूबर 29 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल मंगलवार को भागलपुर पहुंचे। उन्होंने चुनाव में लगे कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिाकरियों के साथ बैठक की। इससे पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि छह नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भागलपुर दौरा संभावित है। उन्होंने कहा कि यह तय है कि प्रधानमंत्री भागलपुर आएंगे, अभी छह नवंबर की तिथि संभावित है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए दो तिहाई से अधिक सीटें जीतकर निश्चित रूप से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम फेस पर कोई संशय नहीं है। हमारा नारा ही 2025 फिर से नीतीश है। जायसवाल ने कहा कि 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम से बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार और संपर्क अभियान शुरू कर दिया है। गठबंधन के तमाम नेता जनता से संपर्क कर रह...