प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 11 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस प्री परीक्षा रविवार को शहर के आसपास छह परीक्षा केंद्र पर दो पालियों में कराई जाएगी। डीएम, एसपी, एडीएम, एसडीएम, डीआईओएम सहित अधिकारी परीक्षा की निगरानी के लिए रूपरेखा तैयार की है। परीक्षा केंद्र पर समय पर ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। शहर के जीआईसी, जीजीआईसी, एमडीपीजी, तिलक इंटर कॉलेज, केपी हिंदू इंटर कॉलेज, सिटी कस्बे के पीबी इंटर कॉलेज में रविवार को दो सत्र में परीक्षा होगी। सभी परीक्षा केंद्र पर सुरक्षाकर्मी डिटेक्टर के साथ तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्र के भीतर सीसीटीवी, वाइस रिकार्डर के साथ पहले से लगे हैं। शनिवार को डीएम शिव सहाय अवस्थी ने एडीएम आदित्य प्रजापति, एसडीएम सहित अन्य अफसरों के साथ बैठक की। परीक्षा केंद्र पर सुबह के समय 8.45 बजे पर प्रवेश की...