चंदौली, दिसम्बर 27 -- शिकारगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शिकारगंज क्षेत्र के चकिया-अदलहाट मार्ग पर स्थित भीषमपुर गांव इन दिनों बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। हेतिमपुर से भीषमपुर को जोड़ने वाला लगभग छह किलोमीटर लंबा मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। बारिश में बदहाल सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। गिट्टियां उखड़ गई हैं। जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी दिक्कत हो रही है। इस मार्ग की हालत इतनी खराब है कि ग्रामीणों के साथ ही स्कूली बच्चों और महिलाओं को आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन गड्ढामुक्ति अभियान में भी इस मार्ग की मरमत नहीं हुई। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण पारस यादव, रामचंदर यादव, सुदामा यादव का कहना है कि बरसात के मौसम में यह सड़क और भी बदहाल हो गई थी। जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए। सड़क की परत...