प्रयागराज, मई 27 -- प्रयागराज, संवाददाता। पीडब्ल्यूडी के राष्ट्रीय मार्ग खंड ने फाफामऊ पुल के एक्सपेंशन ज्वाइंट और क्षतिग्रस्त बेयरिंग का स्थायी समाधान कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए खंड के अधिशासी अभियंता रविंद्र पाल सिंह ने एक किलोमीटर लंबे पुल की पूरी तरह से मरम्मत कराने को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को छह करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है। इस पुल पर कुल 31 एक्सपेंशन ज्वाइंट हैं। डेढ़ महीने पहले पुल के तीन एक्सपेंशन ज्वाइंट व बेयरिंग क्षतिग्रस्त हो गई थी। उस समय मरम्मत के लिए पुल को पंद्रह से बीस दिनों तक बंद किए जाने की बात खंड के अधिकारियों की ओर से की जा रही थी। इस संबंध में खंड के अधिशासी अभियंता ने डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ से मुलाकात की थी। तीनों ज्वाइंट की मरम्मत कराने का निर्णय हुआ। उसके बाद खंड के आला अधिकारियों ने तीन...