औरंगाबाद, जनवरी 10 -- अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के तहत दर्ज प्राथमिकी के मामले में छह लोगों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले लोगों में हसपुरा थाना क्षेत्र के बसंत यादव, मंटू यादव, हरेराम यादव, राजेश यादव, जीतन यादव, ध्रुव यादव शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हसपुरा थाना क्षेत्र के मलहारा गांव के रहने वाले सुमंत कुमार ने एक प्राथमिकी हसपुरा थाना में दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में कहा गया था कि वह अपने मुहल्ले के लोगों के साथ मलहारा खेल मैदान पर गेंद खेलने के लिए गया था। 9 जुलाई 2025 को शाम में सात से आठ लोग खेल मैदान पर आए और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने लगे। उनका कहना था कि तुम लोग खेल के मैदान में नहीं खेल सकते हो। महिलाओं के लिए भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। इसके साथ ही शिव ...