चम्पावत, सितम्बर 15 -- लोहाघाट। शहीद के नाम पर बना छमनियां से पाटनगांव झूमाधूरी मेला स्थल लिंक मार्ग बदहाल। लोगों ने लोक निर्माण विभाग से जल्द मार्ग के सुधारीकरण की मांग उठाई। सोमवार को ग्रामीणों ने बताया कि करीब पांच साल पहले लोक निर्माण विभाग ने शहीद लांसनायक प्रकाश सिंह के नाम से छमनियां लोहाघाट से पाटनगांव झूमाधूरी मेला स्थल तक एक किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण किया था। तब से इस मोटर मार्ग की कोई सुध नहीं ली जा रही है। कई जगह दीवार टूटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...