मेरठ, दिसम्बर 14 -- सरधना। छबड़िया गांव में कुछ लोगों ने करीब सौ साल पुराना बरगद का विशाल पेड़ काट डाला। ग्रामीणों को इसका पता चला तो उन्होंने विरोध कर दिया जिसके बाद आरोपी कटा हुआ पेड़ छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीण ने चार आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। छबड़िया गांव निवासी विजेंद्र पुत्र जग शरण ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि देव स्थान चामड़ भूमिया पर करीब सौ वर्ष पुराना बरगद का पेड़ था। आरोप है कि उसके भाई कंवरपाल व सहेंद्र ने गुपचुप तरीके से अपने साथी शमशुद्दीन व तारीफ निवासी मेहरमति गणेशपुर को पेड़ बेच दिया। गुरुवार रात को आरोपियों ने गुपचुप तरीके रात को सौ साल पुराना विशाल पेड़ काट डाला। ग्रामीणों को इसका पता चला तो उन्होंने विरोध कर दिया जिसके बाद आरोपी कटा हुआ पेड़ वहीं छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने थाने...