मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 5 -- छपार टोल प्लाजा पर रविवार को मृतक डिप्टी मैनेजर अरविन्द पाण्डेय की शोकसभा का आयोजन किया गया। सुबह नौ बजे आत्मा की शांति के लिए हवन किया गया। शोकसभा में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर के त्यागी, ब्राह्मण व सर्व समाज के सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। शोकसभा में पहुंचे भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला ने कहा कि छपार टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर अरविन्द पाण्डेय की अपहरण के बाद निर्मम हत्या कर शव को मेरठ में फेंक दिया गया, जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम है। उन्होंने सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा, मृतक की पत्नी को एनएचएआइ में नौकरी व एफआइआर में शुद्धि करण कराने का आश्वासन दिया।त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मागेरा...