छपरा, अगस्त 29 -- छपरा, एक संवाददाता। श्रीमद् भागवत कथा सेवा समिति छपरा के तत्वावधान में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन शुक्रवार से प्रारंभ हो गया। कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा शहर में निकाली गई। बड़ी संख्या में महिलाओं ने पवित्र गंगा जल लेकर भ्रमण किया। यात्रा कठिया बाबा मंदिर, साहेबगंज सोनारपट्टी से प्रारंभ होकर शोभायात्रा के रूप में विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए कथा स्थल नारायण पैलेस, दालदली बाजार पहुँचा। कथा वाचिका आराधना देवी ने अपने भावपूर्ण प्रवचन और श्रीराम कथा से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि इस कथा का उद्देश्य समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता फैलाना है। सचिव रामाशंकर ने बताया कि कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं । भाजपा नेता धर्मेंद्र कुमार साह ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज...