छपरा, अगस्त 27 -- छपरा, एक संवाददाता।सारण जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष एवं राजेंद्र स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह के आवास पर वरिष्ठ कांग्रेस जनों की बैठक हुई । छपरा में वोटर अधिकार यात्रा में आ रहें राहुल गाँधी का भव्य तरीके से स्वागत करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सचिन सुभाष यादव के निर्देश पर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक रघुनन्दन मांझी ने की। डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि जननायक राहुल गाँधी की वोट अधिकार यात्रा में चिन्हित स्थानों पर अधिक से अधिक लोग उनके स्वागत के लिए खड़े रहेंगे। इसको लेकर प्रखंडों में भी दौरा होगा। प्रदेश नेता डॉ कमलदेव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी, डॉ शंकर चौधरी, हरीश सिंह, जयंत कुमार सिंह, अब्दुल कादिर खान, तरुण तिवारी, कमलेश ...