छपरा, जनवरी 13 -- छपरा के अमनौर थाने के मंद्रौली गांव के रहने वाले 12 वर्षीय शिवम कुमार की हत्या के बाद उसका शव रविवार की शाम बरामद किए जाने के बाद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने के खिलाफ मंगलवार को लोगों ने सड़क जाम कर दी। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच स्थित भेल्दी चौक पर शव के साथ प्रदर्शन किया। जिसके चलते भारी जाम लग गया। जब परिजनों और ग्रामीणों को पुलिस हटाने पहुंची तो गुस्साई भीड़ ने पुलिसवालों को खदेड़ दिया। पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया। जिसमें तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद पुलिस ने भी बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ा। परिजनों का कहना है कि उनके बच्चे की हत्या हुई है। अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, पुलिस ने ...