छपरा, जनवरी 13 -- नौ गोदामों में होगा चावल का भंडारण चावल का भंडारण निर्धारित मानकों और गुणवत्ता के अनुरूप सुनिश्चित करने पर बल फोटो 26 बाजार समिति प्रांगण में सीएमआर सीएमआर केंद्र के शुभारंभ के बाद अधिकारियों को दिशा निर्देश देते डीएम वैभव श्रीवास्तव छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति प्रांगण में मंगलवार को राज्य खाद्य निगम के गोदाम में वर्तमान खरीदारी वर्ष के लिए कस्टम मिल्ड राइस प्राप्ति केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने फीता काटकर सीएमआर प्राप्ति की प्रक्रिया का शुभारंभ किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान खरीदारी वर्ष में जिले में एसएफसी के कुल नौ गोदामों को सीएमआर प्राप्ति केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है। इन केंद्रों पर...