लखनऊ, अगस्त 29 -- गर्मी और उमस से ट्रेन में सो नहीं पाए यात्री यात्रियों की शिकायत को अटेंडेंट ने अनसुना किया लखनऊ। प्रमुख संवाददाता पद्मावत, छपरा और बनारस एक्सप्रेस में एसी फेल होने से यात्री उमस से परेशान रहे। रात में सो भी नहीं पाए। यात्रियों की शिकायत को कोच अटेंडेंट ने भी अनसुना कर दिया। आनंद विहार से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच के यात्री अजय मिश्रा ने रेल मंत्रालय और रेल सेवा के एक्स पर एसी कोच में कूलिंग न होने की शिकायत की। कहा कि अटेंडेंट से कहा पर उसने अनसुना कर दिया। कोच में काफी उमस है। छपरा-आनंद विहार स्पेशल के यात्री बिट्टू ने सेकेंड एसी कोच ए-1 में एसी काम न करने की शिकायत एक्स पर की। बरेली-बनारस एक्सप्रेस से लखनऊ से बनारस जा रहे यात्री डॉ. सौरभ मौर्य सेकेंड एसी कोच ए-1 में एसी काम न करने की शिकायत...