गाजीपुर, दिसम्बर 22 -- गाजीपुर। प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला के मद्देनजर रेल प्रशासन ने 05005/05006 छपरा-झूसी-छपरा माघ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी छपरा से 01, 02, 03, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 30, 31 जनवरी और 01, 13, 14, 15 फरवरी, 2025 को प्रस्थान करेगी। गाड़ी छपरा से रात 9 बजे रवाना होकर गाजीपुर सिटी, बलिया, वाराणसी आदि प्रमुख स्टेशनों से होते हुए अगले दिन झूसी 4 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05006 झूसी से 20.00 बजे प्रस्थान कर छपरा 03.45 बजे पहुंचेगी। इसमें कुल 15 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 01 जेनरेटर सह लगेजयान, 01 एलएसएलआरडी, 06 शयनयान और 07 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के कोच शामिल हैं। रेल प्रशासन ने यात्रियों को समय से स्टेशन पहुंचने और आरक्षण सुनिश्चित कराने की सलाह दी है। इस वि...