बलिया, दिसम्बर 22 -- बलिया। प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला के लिए रेल प्रशासन की ओर से छपरा-झूंसी के बीच मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया है कि ट्रेन संख्या 05005 छपरा-झूंसी माघ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी एक, दो, तीन 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 30, 31 जनवरी तथा एक, 13, 14 एवं 15 फरवरी, को छपरा से 21.00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 21.30 बजे, सहतवार से 21.50 बजे, बलिया से 22.15 बजे, चितबड़ागांव से 22.30 बजे, करीमुद्दीनपुर से 22.42 बजे, यूसुफपुर से 23.00 बजे, गाजीपुर सिटी से 23.25 बजे, औंड़िहार से 23.57 बजे, दूसरे दिन वाराणसी सिटी से 01.02 बजे, वाराणसी से 01.20 बजे, बनारस से 01.40 बजे, माधो सिंह से 02.17 बजे तथा ज्ञानपुर रोड से 02.37 बजे छूटकर 4.00 बजे झूं...