छपरा, सितम्बर 18 -- रेल एसपी मुजफ्फरपुर ने रेल डीएसपी के नेतृत्व में किया था एसआईटी का गठन टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी को किया जाएगा पुरस्कृत छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा जंक्शन से करीब दो माह पहले अगवा किए गए 18 माह के मासूम कुणाल को आखिरकार रेलवे पुलिस ने हाजीपुर से सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे को बरामद करने के साथ-साथ अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। रेल एसपी वीणा कुमारी ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया था और लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रही थीं। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ रेल डीएसपी शहकार खान के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। टीम ने वैशाली जिले के रहने वाले अपहरणकर्ता विदुपुर थाना के विद्युत कॉलोनी के रहने वाले रंजीत राय को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपने अपराध को स्वीकार किया है। रेल थाना छपरा के थाना अध्यक्...