छपरा, जून 14 -- छपरा, हमारे संवाददाता। ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों पर हीट वेव का असर देखने को मिल रहा है। इससे पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत की आशंका है। अमृतसर से जयनगर के बीच चलने वाली 14676 शहीद एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रहे 35 वर्षीय युवक की मौत अत्यधिक गर्मी और हीटवेव से होने की आशंका है। उसे छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार पर उतारा गया। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं बलिया सियालदह ट्रेन से सफर कर रहे 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत अत्यधिक गर्मी के कारण होने का अंदेशा है। वह छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार पर गिरा हुआ था। उसके पास से बलिया से शाहपुर पटोरी का जनरल टिकट मिला है। उसके पास मोबाइल व नकदी पैसे भी थे। रेल थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया। उधर छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक ...