छपरा, जनवरी 14 -- छपरा , हमारे संवाददातl l रेलवे स्टेशन जैसे संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर युवाओं द्वारा स्टंट करना और सोशल मीडिया के लिए अमर्यादित गानों पर रील्स बनाना अब कानून के शिकंजे में आ रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को छपरा जंक्शन पर आरपीएफ व सीआईबी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छह युवकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी युवक प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया जैसे प्रतिबंधित स्थानों पर मोटरसाइकिल से खतरनाक स्टंट कर रहे थे और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे। गिरफ्तार युवकों में पीयूष कुमार , ज्ञानशु कुमार, बंटी कुमार, रुद्र राज , शेषनाथ व बबलू कुमार शामिल है। पकड़े गए सभी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, वाराणसी के आदेश पर सीआईबी छपरा और रेसुब पोस्ट छपरा की टीम अपराध नियंत्रण, ...