कुशीनगर, दिसम्बर 20 -- फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जोगियां में यूथ क्लब जोगियां द्वारा स्व. शिवसागर सिंह फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में देवरिया की टीम छपरा की टीम को तीन-एक से हराकर फाइनल में पहुंच गई। शनिवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला देवरिया और सीवान के बीच खेला जायेगा। शुक्रवार को खेले गए इस प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच के पहले हाफ में देवरिया की टीम ने दो गोल मारकर अपनी बढ़त बना लिया। दूसरे हाफ के दसवें मिनट में छपरा कि टीम ने एक गोल किया लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में देवरिया की टीम ने एक गोल मारकर मैच को तीन एक से जीत लिया। मैच के रेफरी मकसूद आलम जबकि लाइनमैन प्रभात मिश्रा और अशोक यादव रहे। इसके पूर्व मैच के मुख्य अतिथि साहित्यकार और लोकरंग महोत्सव के आयोजक...