छपरा, दिसम्बर 30 -- बनियापुर, एक संवाददाता। जिले के धनगरहां के युवक ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। युवक अमर ओझा का पुत्र कुंदन ओझा है। युवक ने रोबोट एजुकेशन में मुकाम पा कर जिले का गौरव बढ़ाया है। कुंदन रोबोट एजुकेशन के क्षेत्र में दिल्ली और ग्रेटर नोएडा स्थित कंपनी रीज-52 रोबोट एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में कार्य कर रहै है। हाल ही में उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ युवाओं के कौशल विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किया हैं। उनकी कंपनी की ओर से कुंदन ओझा और नितिन ठक्कर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। यह एमओयू छत्तीसगढ़ के उद्योग व कौशल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्किल टेक कार्यक्रम के दौरान हुआ। कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए गए। इस पहल से राज्...