जमशेदपुर, जनवरी 23 -- टाटानगर से छपरा-कटिहार व गोड्डा एक्सप्रेस में मार्च से एलएचबी कोच लगेगा, जबकि जयनगर एक्सप्रेस में एलएचबी कोच का आदेश पहले हुआ था। टाटानगर से चार मार्ग की ट्रेनों में एलएचबी कोच लगने से यात्रियों को सहूलियत होगी, क्योंकि एलएचबी कोच में तेज स्पीड में झटका नहीं लगता है। वहीं, हादसे में जानमाल का नुकसान कम होता है। इससे स्लीपर और थर्ड एसी श्रेणी में सीट की संख्या बढ़ जाती है। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के अनुसार, टाटानगर-छपरा थावे एक्सप्रेस 27 मार्च, टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस 29 मार्च, टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस 23 मार्च और टाटानगर-जयनगर एक्सप्रेस में 27 मार्च से एलएचबी कोच लगना है। इसके अलावा शालीमार-भोजुडीह एक्सप्रेस 22 मार्च और राउरकेला-गुणापुर एक्सप्रेस में जल्द एलएचबी कोच लगाने का आदेश हुआ है। मालूम हो कि, टाटानगर-छपरा थाव...