कार्यालय संवाददाता, जनवरी 21 -- पटना में बेऊर थाने की पुलिस ने बेऊर जेल के अंदर गांजा और स्मैक पहुंचाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने इसमें संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से भारी मात्रा में गांजा, कई सामान और नकद बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार जेल के अंदर कैदी विक्की कुमार इस मादक पदार्थों का मुख्य सप्लायर था। वह बाहर से प्राप्त मादक पदार्थों को अन्य कैदियों तक पहुंचाता था। विक्की कुमार पर 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित एक संगठित सिंडिकेट के रूप में काम कर रहा था, जो पटना और आसपास के इलाकों से मादक पदार्थ जुटा जेल में सप्लाई करता था। पुलिस ने जेल से सटे एक मकान को भी चिह्नित किया है, जहां से छत के जरिए मादक पदार्थ जेल परिसर में फेंके जाते थे। पुलिस ने जेल प्रशासन को चिह्नित मक...