श्रावस्ती, सितम्बर 22 -- श्रावस्ती, संवाददाता। दो अलग अलग स्थानों पर दो व्यक्ति छत से नीचे गिर गए। घायल अवस्था में दोनों व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली भिनगा क्षेत्र के भिनगा नगर स्थित मोहल्ला कृष्णानगर निवासी जगराज (50) पुत्र राम मिलन रविवार रात में घर की छत पर सो रहा था। रात करीब दो बजे उसकी नींद खुली तो वह छत से नीचे उतरने लगा। नींद में होने के कारण सीढ़ियों का अंदाजा नहीं रहा और वह छत नीचे गिर गया। इससे वह गंभीररूप से घायल हो गया। चीखने की आवाज सुनकर परिजन जाग गए और आनन फानन में घायल युवराज को जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी तरह भिनगा क्षेत्र के ही गौड़रा निवा...