बलिया, जनवरी 13 -- बैरिया। बंदर के धक्का देने से गिरी महिला की सोमवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसकी जानकारी होते ही परिवार में मातम पसर गया। इलाके के नवका गांव निवासी 60 वर्षीय लीलावती देवी पत्नी अनिल प्रजापति छत पर कपड़ा फैला रही थी। इसी बीच छत पर पहुंचे एक बंदर ने बंदर को देखकर वह भागने के प्रयास में असंतुलित होकर नीचे गिरकर गंभीर रुप से जख्मी हो गयी। परिजनों ने सीएचसी सोनबरसा और फिर जिला अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया। घरवाले उन्हें वाराणसी लेकर पहुंचे जहां पर इलाज चल रहा था। इसी बीच सोमवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...