हाथरस, सितम्बर 23 -- हाथरस। इगलास क्षेत्र के गांव पहाड़ीपुर निवासी अधेड़ छत से गिर कर घायल हो गए। परिवार के लोग उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उनको गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। जनपद अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव पहाड़ीपुर निवासी 50 वर्षीय नरेंद्र पुत्र प्रेमप्रकाश अपने घर की छत पर खड़े थे। इसी दौरान वह अचानक से छत नीचे गिर कर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सिर में गंभीर चोट लग गई। घायल नरेंद्र को परिवार के लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...