गढ़वा, नवम्बर 3 -- गढ़वा। गढ़वा थानांतर्गत नवादा गांव निवासी शंभू बिंद के 30 वर्षीय पुत्र मनोहर कुमार की मौत रविवार देर शाम छत से गिरने से हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पुरानी बाजार में बर्तन दुकान से काम कर वह घर लौटा था। उसके बाद खाना खाकर दो मंजिला घर में सो गया। उसी बीच रात में वह उठा। उसके बाद वह छत से गिर गया । कुछ देर तक घर वाले नहीं देख पाए। बगल के लोगों ने रात में देखा तो उसकी सूचना परिजनों को दी। उसके बाद सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से गांव में मातम छा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...