साहिबगंज, सितम्बर 8 -- राजमहल, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी नारायणपुर पंचायत के कछुआ कोल गांव में सोमवार को एक वृद्ध महिला छत से गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जोरिना बीवी (65) अपने घर के छत पर कुछ काम को लेकर ऊपर गई थी। उतरने के दौरान किसी तरह से पैर फिसल कर नीचे गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। जिसे परिजनों के मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर कुमार सौरव के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...