कटिहार, दिसम्बर 17 -- कटिहार एक संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के तीगछिया में मंगलवार को छत से गिरकर एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। घायल की पहचान काजल कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में घायल के पिता चंद्र किशोर राय ने बताया कि उनकी बेटी घर की छत पर लकड़ी सुखा रही थी। इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह छत से नीचे जमीन पर गिर पड़ी। गिरने से काजल के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद परिजन तुरंत उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों का कहना है कि वे लगातार काजल के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और बेहतर इलाज की उम्मीद कर रहे हैं। अस्पताल प्रशासन द्वारा आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सदर अस्पताल ...