गढ़वा, दिसम्बर 15 -- भवनाथपुर। थानांतर्गत मकरी गांव के कड़ियां टोला में रविवार को सरफराज अंसारी की ढाई साल की बेटी सबा खातून घर के छत से नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे घायल अवस्था में सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां डॉ प्रिंस कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि अभी धान की फसल घर के छत पर सूखने के लिए रख रहे थे। वहीं बच्ची अपने भाई-बहनों के साथ खेल रही थी। उसी क्रम में छत में रेलिंग नहीं होने के कारण बच्ची सिर के बल गिर गई। उससे वह घायल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...