नोएडा, जून 9 -- नोएडा, संवाददाता। बहलोलपुर गांव और चोटपुर कॉलोनी में छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बहलोलपुर गांव में रहने वाले 23 वर्षीय राजकिशोर रविवार रात अपने मकान की चौथी मंजिल पर सो रहे थे। वह देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गए। अत्यंत गंभीर हालत में उनके परिजन मनोज पंडित ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, एक अन्य मामले में चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले 28 वर्षीय गुड्डू अंसारी रविवार रात अपने घर की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए। इस घटना में उनकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस यह जांच कर रही है कि दोनों घटनाएं हादसा हैं या कुछ और।

हिंदी हिन्दुस्त...