फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। छत पर सो रहे एक युवक पर धारदार हथियार से वार किया गया। इसमें वह घायल हो गया। घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दी गयी है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज क राया गया है। फतेहगढ़ कोतवाली के हाथीखाना मोहल्ला निवासी मोहम्मद जाहिद ने पुलिस को बताया कि वह रात में अपने घर की छत पर सोया था तभी रात में किसी ने उसकी गर्दन पर कैंची से वार कर घायल कर दिया। फतेहगढ़ कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम सुदेश कुमार ने बताया कि युवक के गर्दन पर धारदार हथियार से वार होने का निशान था इस पर उसका मेडिकल कराया गया है। घटना को लेकर जांच की जा रही है। अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...