लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- कस्बे में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बताया जाता है कि कस्बा निवासी बलराम सिंह अपने घर की छत पर धूप में सुखाए गेहूं को देखने गए थे। तभी अचानक कई बंदरों ने उन पर हमला कर दिया और काट लिया। बंदरों से बचने की कोशिश में बलराम सिंह जीने से नीचे उतर रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और सीढ़ियों से गिरने के कारण पैर में चोट लग गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बंदरों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन लोग इनके हमलों से परेशान हैं। खासकर बच्चे और बुजुर्ग ज्यादा खतरे में रहते हैं। स्कूली बच्चों तक को बंदर दौड़ा लेते हैं। लोगों ने वन विभाग से बंदरों के पकड़ने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...