मिर्जापुर, जून 10 -- मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में सोमवार की रात पर बांस की सीढ़ी के सहारे छत से घर में घुसे चोरों ने एक हजार रुपये नकदी समेत लगभग चार लाख रुपये मूल्य के सोने चांदी के आभूषण पर फेरा हाथ दिया l सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । मटिहानी गांव निवासी जमुना मौर्य के पुत्र प्रभात कुमार मौर्य ने बताया कि सोमवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य सोने चले गए l उमस भरी गर्मी के कारण पिता जमुना मौर्य,बड़े भाई प्रवीण बाहर दरवाजे पर चारपाई लगाकर सो रहे थे l वह खुद आंगन में चारपाई पर जबकि महिलाएं कमरे में सो रही थी l रात में घर के पीछे से दीवाल में बांस की सीढ़ी लगाकर चोर छत पर चढ़कर घर अंदर घुस गए l जिस दो रूम के दरवाजे पर ताले लगे थे उस कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखा 1000 रुपए ...