बक्सर, जनवरी 28 -- पेज-03 के लिए कोरानसराय के नाजिरगंज गांव में हुई घटना शादी की तैयारी में जुटा था परिवार, टूटा दुखों का पहाड़ डुमरांव, संवाद सूत्र। कोरानसराय थाना क्षेत्र के नाजिरगंज गांव में मंगलवार की देर रात चोरों ने एक चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर छत के रास्ते घर में घुस आए और करीब 50 हजार रुपये नकद समेत लाखों रुपये के सोने व चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। पीड़िता की पहचान गुड्डी देवी पति अशोक कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि घटना के समय घर में कोई भी पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था। पीड़िता के पति और ससुर मुंबई में मजदूरी करते हैं, जबकि घर में केवल महिलाएं ही रहती थीं। मंगलवार की रात सभी महिलाएं एक ही कमरे में सो रही थीं। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने पहले उस...