गाज़ियाबाद, दिसम्बर 24 -- लोनी। लोनी थानाक्षेत्र की रिषी मार्केट कॉलोनी में चोरों ने सोमवार रात में छत के रास्ते मकान में घुसकर नगदी और गहने चोरी कर लिए। पीड़ित की शिकायत पर बुधवार पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की है। रिषी मार्केट कॉलोनी निवासी अंसार के पुत्र आसिफ का 22 दिसंबर को एक मैरिज होम में रिसेप्शन था। उन्होंने बताया कि घर के सभी सदस्य कार्यक्रम में थे। देर रात चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर अलमारी से 60 हजार रुपये और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। देर रात पीड़ित घर पहुंचे तो चोरी का पता चला। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...