गोरखपुर, जून 10 -- सरहरी, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महराजगंज टोला सेखरुवा चौराहे पर रविवार की रात छत के रास्ते घर में घुसे चोर आलमारी एवं बाक्स में रखा 80 हजार रुपये समेत करीब चार लाख रुपये के जेवर एवं कीमती कपड़े चुरा ले गए। इस मामले में पीड़ित ने सरहरी चौकी पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम सभा महराजगंज टोला सेखरुवा निवासी कमलदेव सिंह का वीएनबीपी इंटर कॉलेज के सामने मकान है। मकान की दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य के चलते सीढ़ी का दरवाजा खुला था। सोमवार सुबह उनकी पत्नी साफ-सफाई करने गईं तो कमरे खुले थे अंदर जाकर देखीं तो आलमारी एवं बाक्स खुले थे तथा सामान बिखरा पड़ा था। जिसकी जानकारी पति को दी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सरहरी चौकी पुलिस मामले की जांच पड़ताल ...